हज़रत खानशाहवली वार्ड क्रमांक 36 खण्डवा में जश्ने ईद मिलादुन्नबी सल्लल्लाहु ताअला अलैहि वसल्लम के मौके पर जुलूस ए मोहम्मदी ईद मिलादुन्नबी चौक हज़रत खानशाहवली कालोनी से होता हुआ सुन्नी मोहम्मदी मस्जिद के पास से निकाला गया
*सरकार की आमद मरहबा, हुजूर की आमद मरहबा, पूरनूर की आमद मरहबा* *आज दिनांक 16/09/2024 सुबह 9:00 बजे हज़रत खानशाहवली वार्ड क्रमांक 36 खण्डवा में जश्ने ईद मिलादुन्नबी सल्लल्लाहु ताअला अलैहि वसल्लम के मौके पर जुलूस ए मोहम्मदी ईद मिलादुन्नबी चौक हज़रत खानशाहवली कालोनी से होता हुआ सुन्नी मोहम्मदी मस्जिद के पास से निकाला गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी जुलूस कमेटी के अध्यक्ष व वार्ड पार्षद मोहम्मद शब्बीर क़ादरी साहब ने बताया अलहम्दुलिल्लाह बड़ी तादाद में हमारे नवजवानों ने जुलूस में हिस्सा लिया और बहुत ही अच्छे तरीके से जुलूस को औलमा ए अहले सुन्नत की सरपरस्ती में कामयाब बनाया।*

*नोट:- हज़रत खानशाहवली वार्ड के जुलूस की खासियत यह रही कि* *(1) लाल चौकी माता महालक्ष्मी मंदिर के पास समाज सेवी व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुभाष खंडेलवाल जी की टीम के द्वारा जुलूस का स्वागत किया गया।**(2) रेलवे फाटक के बाद गांधी नगर में वाल्मीकि समाज द्वारा जुलूस का स्वागत किया गया* *इस मौके पर हज़रत मौलाना अबरार अहमद साहब क़ादरी, हज़रत मौलाना हसन रज़ा खान क़ादरी, हज़रत मौलाना गुलाम मुस्तफा क़ादरी साहब, हाफिज अय्युब साहब क़ादरी, हज़रत मुफ्ती इकराम क़ादरी साहब,हाफिज ज़ुबैर अहमद का़दरी, हाफिज अल्ताफ क़ादरी, हाफिज हस्सान रज़ा हशमती, हाजी हमीद खत्री,सलमान पहलवान, इदरिस खोकर,सायम खान, सय्यद ताबिश सर, कल्लू स्पेशलिस्ट, लियाकत गब्बु ठेकेदार, इनायत चौधरी, समीर डिजायर,अहमद रज़ा (आलु) राहिल खान, शोएब खान, जीशान क़ादरी, अख्तर भाई आटों वाले, साहिल खान, मोहम्मद अली क़ादरी और दिगर आवाम ए अहले सुन्नत बहुत बड़ी संख्या में मौजूद थी।*