Khandwa शहर में गुंजा लब्बैक या रसूलल्लाह, नबी की शान बयान करते हुए निकला ईद मिलादुन्नबी का जुलूस, दिया अमन शांति का पैगाम

देशभर में सोमवार को मुस्लिम समाज का सबसे बड़ा पर्व ईद मिलादुन्नबी मनाया गया । यह पर्व मुस्लिम समाज के आखिर पैगंबर जनाब मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के यौमे पैदाइश के दिन मनाया जाता है

। इस्लामिक कैलेंडर के रबी उल अव्वल माह की 12 तारीख को हर साल ही देश और दुनिया भर में यह पर्व मुस्लिम समाज के द्वारा मनाया जाता है । जहां इस पर्व में बड़ी संख्या में समाज जन इकट्ठा होकर गांव, देहात, कस्बों और शहरों में जुलूस की शक्ल में पारंपरिक वेशभूषा पहने निकलते हैं, और इस दौरान अपने नबी की सीरत बयान करते हुए, उन पर दुरूद और सलाम पढ़ते रहते हैं । इसी के साथ ही हाथों में इस्लाम धर्म से जुड़े झंडे भी बड़ी संख्या में लहराए जाते हैं, तो वहीं कुछ जगहों पर युवाओं के द्वारा आतिशबाजी भी की जाती है ।वहीं देशभर के साथ ही मध्यप्रदेश के खँडवा जिले में भी यह पर्व बड़ी ही उत्साह उमंग और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

। बच्चे युवा और बूढ़े सभी पर्व के दिन सुबह से ही जुलूस की तैयारी करते दिखे । जिसके बाद मुस्लिम समाज जन ने अपने नबी की शान में नगर में जश्‍ने ईद मिलादुन्‍नबी का यह जुलूस शहर काजी जनाब सैय्यद निसार अली की कयादत में अमन और शांति का पैगाम देते हुए निकाला गया । इमलीपुरा क्षेत्र से शुरू हुआ यह भव्य जुलुस, शहर के परम्परागत मार्गों से होते हुए करीब चार घँटों में, शहर का चक्कर लगाते हुए वापस इमलीपुरा क्षेत्र तक पहुंचा था

। इस दौरान बड़ी संख्या में समाज जन जुलूस में मौजूद रहे, जहां बच्चे जुलुस का आनंद लेते दिखे तो वहीं, युवा और बुजुर्ग अपने नबी की शान बयान करते हुए उन पर नात ए पाक पढ़ते और उन नातों पर झूमते दिखे । 25 हजार से अधिक समाजजन हुए शामिलइधर इस दौरान शाही बग्गी नुमा जीप पर सवार शहर काजी सैय्यद निसार अली सहित नगर के मुस्लिम नेता सलीम पटेल, रियाज हुसैन, अहमद पटेल, ईकबाल क़ुरैशी, अकरम जाटू, जाहिद खान, फरहाज शेख मौजूद रहे, तो वहीं करीब 25 हजार से अधिक की संख्या में मुस्लिम समाज जन इस जुलूस ए मोहम्मदी में शामिल हुए । जुलूस में शामिल लोग इस्लामिक परचम साथ लेकर लहराते हुए, सरकार की आमद मरहबा, नबी की आमद मरहबा जैसे नारे लगा रहे थे । तो वहीं इस जुलुस का शहर के हर गली चौक चौराहों पर मंच लगाकर इस्तकबाल किया गया । वहीं जुलुस में शामिल लोगों को तबर्रुक के तौर पर बड़ी संख्या में मिठाई, चॉकलेट, शरबत, पानी और फल भी वितरित किए जा रहे थे । तिरंगा लहराते देश भक्ति का नज़ारा भी दिखाशहर में कदीमी मार्गों से निकाले गए इस जुलुस में शामिल लोगो में देशभक्ति का जज़्बा भी देखा गया । जहां एक ओर मुस्लिम समाज के युवा इस्लामिक इबारतें लिखे हरे झंडे लहराते दिखे, तो वहीं बड़ी संख्या में युवाओं के हाथों में देश की शान तिरंगा झंडा भी लहराते देखा गया । इस दौरान शहर के कहारवाड़ी, हजरत खान शाह वली वार्ड, गंज बाजार, गुलमोहर कालोनी, घासपुरा, सलूजा कालोनी, भगत सिंग,Khandwa : शहर में गुंजा लब्बैक या रसूलल्लाह, नबी की शान बयान करते हुए निकला ईद मिलादुन्नबी का जुलूस, दिया अमन शांति का पैगाम खड़कपुरा, पदमकुंड, गणेश तलाई, अमन नगर, व शहर के विभिन्न मोहल्लों के जुलुस मेन जुलूस में आकर शामिल हुवे थे । वहीं सुरक्षा की दृष्टि से जुलूस को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर भारी संख्या में जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा । इस दौरान यातायात बाधित ना हो, इसके लिए लगातार पुलिस और मुस्लिम समाजजन व्यवस्था बनाने में भी जुटे रहे।