मंत्री श्री विजयवर्गीय, महापौर, सांसद, विधायक करेंगे स्विमिंग पूल का लोकार्पण
मंत्री श्री विजयवर्गीय, महापौर, सांसद, विधायक करेंगे स्विमिंग पूल का लोकार्पण,
स्विमिंग पूल एवं कार्यक्रम स्थल का महापौर और एमआईसी सदस्यों ने निगम अधिकारियों के साथ किया अवलोकन,
खंडवा ।। बड़े शहरों की तर्ज पर खंडवा को एक बड़ी सौगात के रूप में स्विमिंग पूल प्राप्त हो रहा है, यह स्विमिंग पूल का निर्माण अंतर्राष्ट्रीय मापदंड के अनुसार बनाया गया है, जहा तैराकी प्रतियोगिता भी आयोजित की जा सकती है, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि महापौर अमृता अमर यादव ने बरसों से बन रहे स्विमिंग पूल के कार्य में अपनी रुचि लेते हुए इसके निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाकर इसे तैयार करवाया, करोड़ों रुपए की लागत से निर्मित स्विमिंग पूल का लोकार्पण किशोर दा के जन्म दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के हाथों संपन्न होगा, कार्यक्रम में महापौर अमृता अमर यादव, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल विधायक कंचन मुकेश तनवे के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधि व पार्टी पदाधिकारी भी शामिल होंगे, सुनील जैन ने बताया कि 4 अगस्त को आयोजित स्विमिंग पूल के लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर महापौर अमृता अमर यादव, परिषद अध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा, राजेश यादव, आशीष चटकेले,अनिल वर्मा, राम सिंह रावत, सुनील जैन, उपायुक्त सचिन सिटोले सहित निगम के अधिकारियों ने शुक्रवार कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया, लोकार्पण की तैयारी की कमीयों को दूर करने के महापौर अमृता यादव ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए,स्विमिंग पुल निर्माण कार्य
आज के समय में तनावपूर्ण जीवन, शारीरिक एवं मानसिक रूप से
स्वस्थ रहने के लिए सबसे अच्छा व्यायाम स्विमिंग है। स्वास्थ्य वातावरण बनाने के
लिए नगर पालिक निगम खंडवा द्वारा 9 वर्ष से लंबित स्विमिंग पूल प्रोजेक्ट को पूर्ण करने की पहल की गई,
खंडवा शहर में सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत नगर पालिक निगम खंडवा
द्वारा लगभग 2060 मीटर एरिया में स्विमिंग पूल निर्माण कार्य किया गया है।
पूर्व में सन् 2014 में 122.54 लाख की लागत से पी.आई.यू. द्वारा
स्विमिंग पूल में मेनपुल, बेबी पुल, स्टोरेज टैंक एवं पाइप लेयिंग का कार्य किया गया
था शेष कार्य हेतु तत्कालीन कलेक्टर महोदय द्वारा 219.51 लाख की डी.पी.आर.नगर निगम को सौंपी गयी। नगर निगम द्वारा जून 2016 में 4.34 लाख निविदा आमंत्रित की गई। जिसमें पुल हेतु चेंजिंग रूम साइड वॉल ट्रस लगाए जाने थे। सन् 2019 में ट्रस गिरने की घटना घटित होने से लगभग 3 साल तक प्रोजेक्ट बंद रहा कोई भी प्रगति नहीं हुई। वर्तमान महापौर अमृता यादव के
संज्ञान में आने पर प्रोजेक्ट को पूर्ण करने
के निर्देशों के क्रम में स्विमिंग पूल के फिल्ट्रेशन प्लांट कार्य हेतु 1.04 करोड़ एवं रूफ कार्य बाउंड्री बॉल गार्ड रूम, विद्युतीकरण हेतु 1.15 करोड़ की निविदा
आमंत्रित कर तीव्र गति से कार्य पूर्ण किया गया। कुल 7 करोड़ की लागत से तैयार यह पुल इंटरनेशनल स्टैंडर्ड का ओलंपिक स्विमिंग पूल है। जिसकी लंबाई 50 मीटर,चौडाई 21 मीटर एवं एवरेज गहराई 3 मीटर है।मध्य प्रदेश की स्मार्ट सिटीस के अलावा अन्य निगमों की तुलना में यह सबसे बहुत बड़ा इंडोर स्विमिंग पुल है। स्विमिंग पूल निर्माण से खंडवा शहर को एक नई सौगात प्राप्त हुई है, लगभग 9 वर्ष से लंबित यह निर्माण कार्य पूर्ण कर खंडवा शहर में स्विमिंग की गतिविधि को बढ़ावा दिये जाने की ओर अग्रसर है, जिसका लोकार्पण 4 अगस्त को आयोजित होगा,कित सौगात पल की सौगात
मंत्री श्री विजयवर्गीय, महापौर, सांसद, विधायक करेंगे स्विमिंग पूल का लोकार्पण,
स्विमिंग पूल एवं कार्यक्रम स्थल का महापौर और एमआईसी सदस्यों ने निगम अधिकारियों के साथ किया अवलोकन,
खंडवा ।। बड़े शहरों की तर्ज पर खंडवा को एक बड़ी सौगात के रूप में स्विमिंग पूल प्राप्त हो रहा है, यह स्विमिंग पूल का निर्माण अंतर्राष्ट्रीय मापदंड के अनुसार बनाया गया है, जहा तैराकी प्रतियोगिता भी आयोजित की जा सकती है, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि महापौर अमृता अमर यादव ने बरसों से बन रहे स्विमिंग पूल के कार्य में अपनी रुचि लेते हुए इसके निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाकर इसे तैयार करवाया, करोड़ों रुपए की लागत से निर्मित स्विमिंग पूल का लोकार्पण किशोर दा के जन्म दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के हाथों संपन्न होगा, कार्यक्रम में महापौर अमृता अमर यादव, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल विधायक कंचन मुकेश तनवे के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधि व पार्टी पदाधिकारी भी शामिल होंगे, सुनील जैन ने बताया कि 4 अगस्त को आयोजित स्विमिंग पूल के लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर महापौर अमृता अमर यादव, परिषद अध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा, राजेश यादव, आशीष चटकेले,अनिल वर्मा, राम सिंह रावत, सुनील जैन, उपायुक्त सचिन सिटोले सहित निगम के अधिकारियों ने शुक्रवार कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया, लोकार्पण की तैयारी की कमीयों को दूर करने के महापौर अमृता यादव ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए,स्विमिंग पुल निर्माण कार्य
आज के समय में तनावपूर्ण जीवन, शारीरिक एवं मानसिक रूप से
स्वस्थ रहने के लिए सबसे अच्छा व्यायाम स्विमिंग है। स्वास्थ्य वातावरण बनाने के
लिए नगर पालिक निगम खंडवा द्वारा 9 वर्ष से लंबित स्विमिंग पूल प्रोजेक्ट को पूर्ण करने की पहल की गई,
खंडवा शहर में सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत नगर पालिक निगम खंडवा
द्वारा लगभग 2060 मीटर एरिया में स्विमिंग पूल निर्माण कार्य किया गया है।
पूर्व में सन् 2014 में 122.54 लाख की लागत से पी.आई.यू. द्वारा
स्विमिंग पूल में मेनपुल, बेबी पुल, स्टोरेज टैंक एवं पाइप लेयिंग का कार्य किया गया
था शेष कार्य हेतु तत्कालीन कलेक्टर महोदय द्वारा 219.51 लाख की डी.पी.आर.नगर निगम को सौंपी गयी। नगर निगम द्वारा जून 2016 में 4.34 लाख निविदा आमंत्रित की गई। जिसमें पुल हेतु चेंजिंग रूम साइड वॉल ट्रस लगाए जाने थे। सन् 2019 में ट्रस गिरने की घटना घटित होने से लगभग 3 साल तक प्रोजेक्ट बंद रहा कोई भी प्रगति नहीं हुई। वर्तमान महापौर अमृता यादव के
संज्ञान में आने पर प्रोजेक्ट को पूर्ण करने
के निर्देशों के क्रम में स्विमिंग पूल के फिल्ट्रेशन प्लांट कार्य हेतु 1.04 करोड़ एवं रूफ कार्य बाउंड्री बॉल गार्ड रूम, विद्युतीकरण हेतु 1.15 करोड़ की निविदा
आमंत्रित कर तीव्र गति से कार्य पूर्ण किया गया। कुल 7 करोड़ की लागत से तैयार यह पुल इंटरनेशनल स्टैंडर्ड का ओलंपिक स्विमिंग पूल है। जिसकी लंबाई 50 मीटर,चौडाई 21 मीटर एवं एवरेज गहराई 3 मीटर है।मध्य प्रदेश की स्मार्ट सिटीस के अलावा अन्य निगमों की तुलना में यह सबसे बहुत बड़ा इंडोर स्विमिंग पुल है। स्विमिंग पूल निर्माण से खंडवा शहर को एक नई सौगात प्राप्त हुई है, लगभग 9 वर्ष से लंबित यह निर्माण कार्य पूर्ण कर खंडवा शहर में स्विमिंग की गतिविधि को बढ़ावा दिये जाने की ओर अग्रसर है, जिसका लोकार्पण 4 अगस्त को आयोजित होगा, पूल की सौगात,
मंत्री श्री विजयवर्गीय, महापौर, सांसद, विधायक करेंगे स्विमिंग पूल का लोकार्पण,
स्विमिंग पूल एवं कार्यक्रम स्थल का महापौर और एमआईसी सदस्यों ने निगम अधिकारियों के साथ किया अवलोकन,
खंडवा ।। बड़े शहरों की तर्ज पर खंडवा को एक बड़ी सौगात के रूप में स्विमिंग पूल प्राप्त हो रहा है, यह स्विमिंग पूल का निर्माण अंतर्राष्ट्रीय मापदंड के अनुसार बनाया गया है, जहा तैराकी प्रतियोगिता भी आयोजित की जा सकती है, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि महापौर अमृता अमर यादव ने बरसों से बन रहे स्विमिंग पूल के कार्य में अपनी रुचि लेते हुए इसके निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाकर इसे तैयार करवाया, करोड़ों रुपए की लागत से निर्मित स्विमिंग पूल का लोकार्पण किशोर दा के जन्म दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के हाथों संपन्न होगा, कार्यक्रम में महापौर अमृता अमर यादव, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल विधायक कंचन मुकेश तनवे के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधि व पार्टी पदाधिकारी भी शामिल होंगे, सुनील जैन ने बताया कि 4 अगस्त को आयोजित स्विमिंग पूल के लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर महापौर अमृता अमर यादव, परिषद अध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा, राजेश यादव, आशीष चटकेले,अनिल वर्मा, राम सिंह रावत, सुनील जैन, उपायुक्त सचिन सिटोले सहित निगम के अधिकारियों ने शुक्रवार कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया, लोकार्पण की तैयारी की कमीयों को दूर करने के महापौर अमृता यादव ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए,स्विमिंग पुल निर्माण कार्य
आज के समय में तनावपूर्ण जीवन, शारीरिक एवं मानसिक रूप से
स्वस्थ रहने के लिए सबसे अच्छा व्यायाम स्विमिंग है। स्वास्थ्य वातावरण बनाने के
लिए नगर पालिक निगम खंडवा द्वारा 9 वर्ष से लंबित स्विमिंग पूल प्रोजेक्ट को पूर्ण करने की पहल की गई,
खंडवा शहर में सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत नगर पालिक निगम खंडवा
द्वारा लगभग 2060 मीटर एरिया में स्विमिंग पूल निर्माण कार्य किया गया है।
पूर्व में सन् 2014 में 122.54 लाख की लागत से पी.आई.यू. द्वारा
स्विमिंग पूल में मेनपुल, बेबी पुल, स्टोरेज टैंक एवं पाइप लेयिंग का कार्य किया गया
था शेष कार्य हेतु तत्कालीन कलेक्टर महोदय द्वारा 219.51 लाख की डी.पी.आर.नगर निगम को सौंपी गयी। नगर निगम द्वारा जून 2016 में 4.34 लाख निविदा आमंत्रित की गई। जिसमें पुल हेतु चेंजिंग रूम साइड वॉल ट्रस लगाए जाने थे। सन् 2019 में ट्रस गिरने की घटना घटित होने से लगभग 3 साल तक प्रोजेक्ट बंद रहा कोई भी प्रगति नहीं हुई। वर्तमान महापौर अमृता यादव के
संज्ञान में आने पर प्रोजेक्ट को पूर्ण करने
के निर्देशों के क्रम में स्विमिंग पूल के फिल्ट्रेशन प्लांट कार्य हेतु 1.04 करोड़ एवं रूफ कार्य बाउंड्री बॉल गार्ड रूम, विद्युतीकरण हेतु 1.15 करोड़ की निविदा
आमंत्रित कर तीव्र गति से कार्य पूर्ण किया गया। कुल 7 करोड़ की लागत से तैयार यह पुल इंटरनेशनल स्टैंडर्ड का ओलंपिक स्विमिंग पूल है। जिसकी लंबाई 50 मीटर,चौडाई 21 मीटर एवं एवरेज गहराई 3 मीटर है।मध्य प्रदेश की स्मार्ट सिटीस के अलावा अन्य निगमों की तुलना में यह सबसे बहुत बड़ा इंडोर स्विमिंग पुल है। स्विमिंग पूल निर्माण से खंडवा शहर को एक नई सौगात प्राप्त हुई है, लगभग 9 वर्ष से लंबित यह निर्माण कार्य पूर्ण कर खंडवा शहर में स्विमिंग की गतिविधि को बढ़ावा दिये जाने की ओर अग्रसर है, जिसका लोकार्पण 4 अगस्त को आयोजित होगा,